अलीगढ़, नवम्बर 1 -- अलीगढ़। कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमन्त्री इंदिरा गाँधी का बलिदान दिवस व सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती पर दोनों को श्रद्धाभाव के साथ याद किया। रेलवे रोड स्थित ज़िला कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में पूर्व विधायक विवेक बंसल, ज़िलाध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह, शहर अध्यक्ष नवेद खान एवं कांग्रेसजनों इंदिरा और वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। विवेक बंसल ने कहा कि आज देश की इन दोनों महान विभूतियों का स्मरण करते हुए काफ़ी गर्व महसूस हो रहा क्योंकि इंदिरा गांधी असीम धैर्य व अदम्य साहस की धनी थीं। उनके साहस का लोहा पूरी दुनिया मानती थी। सरदार वल्लभ भाई पटेल एक निर्विवादित और साहसी नेता थे। इस मौके पर गया प्रसाद गिर्राज, गोपाल मिश्रा, हेमंत शर्मा टोटो, चौ० वीरन्द्र सि...