रामपुर, नवम्बर 1 -- धमोरा स्थित कार्यालय पर कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पूर्व विधायक अफरोज अली खां ने कहा की इंदिरा ने सिखाया कि भारत की अस्मिता और आत्मसम्मान से बड़ा कुछ नहीं होता, उनका साहस, संवेदना और देशभक्ति आज भी देश के हर व्यक्ति के दिल मे है। पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र देव गुप्ता ने कहा की भारत की आजादी के बाद जब पूरा देश रियासतों, मतभेदों और अस्थिरता के बीच दिशा खोज रहा था, तब सरदार वल्लभभाई पटेल दृढ़ता, निर्णय क्षमता और अटूट राष्ट्रभक्ति का प्रतीक बनकर खड़े हए। आजादी के बाद भारत की जो तस्वीर हम देखते हैं, एक मज़बूत, एकीकृत राष्ट्र,...