विकासनगर, अक्टूबर 31 -- कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके योगदान को याद किया। तिलक भवन में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों ही दिवंगत नेताओं को देश की धरोहर करार दिया। कांग्रेस प्रदेश कमेटी के सदस्य संजय जैन ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू हमेशा सरदार पटेल को भारती की एकता का संस्थापक कहते थे। कहा कि सरदार पटेल हमेशा ही देशवासियों के दिलों में बसे रहेंगे। उनके विचार, जिसमें आपसी सौहार्द और भाईचारे की भावना पर बल दिया गया है वो कांग्रेस पार्टी की विचारधारा का अटूट हिस्सा है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जैन ने कहा कि भारत की एकता व अखंडता को सं...