रामगढ़, फरवरी 7 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी रामगढ़ के बैनरतले शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष अमेरिकी सरकार की ओर से भारतीय प्रवासियों के अचानक और अन्याय पूर्ण निर्वासन के खिलाफ में एक दिवसीय धरना दिया। अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने की। धरना में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि निर्वासित व्यक्तियों को मानवीय हिरासत की स्थिति, यात्रा के दौरान हथकड़ी लगाए जाने और वित्तीय तबाही का सामना करने सहित गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। इस तरह का व्यवहार उनके गरिमा का घोर उल्लंघन है और हमारे देश की छवि को धूमिल करता है। हमारे नागरिकों के लिए खड़े होने और मानवीय व्यवहार की मांग करने के बजाय सरकार शर्मनाक तरीके से काम कर रही है। कहा कि इन कार्रवाइयों को उचि...