चक्रधरपुर, अक्टूबर 12 -- चक्रधरपुर। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह सामड के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण कार्य विकास विभाग चक्रधरपुर प्रमंडल को कच्ची सड़क को पक्कीकरण को लेकर 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा। सौंपे गए मांग पत्र में कहा कि विभिन्न ग्राम पंचायतों में जनसुविधा के लिए कच्ची सड़क को पक्की सड़क निर्माण करने की आवश्यकता हैं। बरसात में जल जमाव से कीचड़ा एवं गर्मी में धूल मिट्टी से स्थानीय लोग परेशान रहते हैं। उन्होंने बताया कि श्यामरायडीह सानगीसाई मुख्य सड़क से जुगीबेड़ा भालूबासा होते हुए नया कोर्ट आसनतलिया तक दो किमी सड़क निर्माण, इंदकाटा मोरांगटांड से बांदासाई होतु ठसकपुर टीकरचांपी तक डेढ़ किमी, जिजिया परब चौक से बांदासाई तक डेढ़ किमी सड़क, सागीपी चौक से गड़ामारा चौक एक किमी सड़क, कुमारलोंग से अशोक तांती के घर तक 1 किमी, चंद्रजारकी सालढी...