मेरठ, नवम्बर 26 -- बुढ़ाना गेट स्थित कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को बैठक कर जिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने मांग की कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का समय बढ़ाया जाए। अभी तक न तो सभी मतदाताओं तक एसआईआर फार्म पहुंचे हैं और न ही बीएलओ मिल रहे हैं। ऐसे में मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता सैय्यद आमिर रजा, जिला उपाध्यक्ष उदयवीर त्यागी, राकेश कुशवाहा, नसीम सैफी, अरुण कौशिक, तरुण शर्मा ने कहा एसआईआर अभियान में समस्याएं आ रही है। सैय्यद आमिर रज़ा ने कहा चुनाव आयोग द्वारा बिना तैयारी एसआईआर प्रक्रिया 12 प्रदेशों में लागू की गई है, जिसकी वजह से जनता और बीएलओ दोनों ही परेशान हो रहे हैं। बीएलओ को बिना ट्रेनिंग फील्ड में उतार दिया गया है। बहुत से बीएलओ को ऑनलाइन फॉर्म प्रोसेस के बारे पूर्ण जानकारी नहीं है। लोगो...