लातेहार, अप्रैल 29 -- लातेहार प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के परिषदन भवन में कांग्रेस पार्टी, लातेहार ने जिला संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम मंगलवार को आयोजन किया। इमें मुख्य अतिथि पूर्व राज्‍यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और विशिष्ट अतिथि मनिका विधायक रामचंद्र सिंह मौजूद थे। यहां कांग्रेसियों ने उनका जोरदार स्‍वागत किया गया। अध्‍यक्षता कार्यकारी जिला अध्‍यक्ष गुंजर उरांव ने की। बैठक में संगठन को और अधिक मजबूत करने, जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना और आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने पर विचार विमर्श किया गया। साहू ने कहा क‍ि कांग्रेस ने देश की आजादी में अपना बहुमूल्‍य योगदान दिया। कांग्रेस के कार्यकाल मे देश आधुनिक भारत की दिशा में बनने की ओर अग्रसर हुआ था। उन्‍होंने कहा क‍ि कांग्रेस को और अधिक सशक्‍त बनाना है। उन्‍होंने संगठनात्‍मक एक...