हल्द्वानी, दिसम्बर 12 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने गुरुवार को मीडिया को जारी बयान में वनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से ठीक पहले हल्द्वानी के कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश और वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद के साथ वायरल हो रही तस्वीर पर गंभीर प्रश्न उठाए हैं। उन्होंने कहा कि विधायक हृदयेश की यह तस्वीर हल्द्वानी के विकास कार्यों का मज़ाक उड़ाती प्रतीत होती है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि एक ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष प्रयासों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार उत्तराखंड को विकास की नई गति दे रहे हैं। हल्द्वानी को 2200 करोड़ के पैकेज से संवारने का काम तेज़ी से चल रहा है। सड़कें, राजमार्ग और चौराहों का व्यापक विस्तार हो रहा है। वहीं दूसरी ओर हल्द्वानी विध...