हरिद्वार, अगस्त 17 -- जिला महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने दूधिया बंध में पिछले दिनों से जलभराव से जूझ रहे लोगों से मुलाकात की। जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि स्थानीय विधायक के 23 वर्ष के कार्यकाल में जनता जलभराव की समस्या से जूझ रही है। यह ट्रिपल इंजन सरकार की नाकामी है। यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तुषार कपिल और युवा नेता अजय गिरी ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है और स्थानीय विधायक हरिद्वार की जनता को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने में नाकाम साबित हुए हैं। ऋषभ वशिष्ठ और युवा नेता ओम मलिक ने कहा कि पार्षद से लेकर सांसद इस क्षेत्र में भाजपा का होने के बावजूद स्थानीय जनता को जलभराव से परेशान होना पड़ रहा है। कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष नितिन यादव और युवा नेता करन सिंह राणा ने कहा कि जब कांग्र...