हरिद्वार, मई 27 -- वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम के बाहर कांग्रेस पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को छठवें दिन भी जारी रहा। धरना देने वाले नेताओं ने कहा कि जब तक दलित बेटी वंदना कटारिया के सम्मान की रक्षा नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। वहीं धरना स्थल से आज डीएम कार्यालय घेराव का ऐलान भी कांग्रेसजन ने किया। धरना स्थल पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बीते छह दिनों से लगातार सड़क पर उतरकर वंदना कटारिया के सम्मान के लिए संघर्ष कर रही है लेकिन शासन-प्रशासन की हठधर्मिता और चुप्पी निंदनीय है। उन्होंने घोषणा की कि मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...