भदोही, दिसम्बर 9 -- भदोही, संवाददाता। कांग्रेसजनों ने पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्म दिन मंगलवार को धूमधाम से मनाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां में पहुंच कर मरीजों में फल का वितरण किया। उसके बाद उनके दीर्घायु को कामना किया गया। पार्टीजनों ने कहा कि उन्होंने देश एवं संगठन के लिए प्रधानमंत्री की कुर्सी को छोड़ दिया था। आज भाजपा के लोग सत्ता के लिए समाज को धर्म एवं जाति के नाम पर बांटने का काम कर रहे हैं। संकल्प लिया गया कि आगामी चुनावों में पार्टी को बड़ी सफलता दिलाने का काम किया जाएगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष वसीम अंसारी, प्रेम बिहारी उपाध्याय, सुरेश चौहान, नाजिम अली, टोनी, शक्ति मिश्रा, सुरेश गौतम, रमेश दुबे, विष्णु श्रीवास्तव, अंजू गौतम, करन मौर्य, मुश्ताक अंसारी, अलाउद्दीन, राकेश पाल, धीरज पाल रहे...