चंदौली, सितम्बर 19 -- चंदौली, संवाददाता। जिला कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी के नेतृत्व में गुरुवार को वोट चोरी के विरुद्ध मुख्यालय पर जुलूस निकाला। इस दौरान पैदल मार्च करते हुए 'वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा लगाया। कांग्रेस कार्यालय से निकला जुलूस नगर भ्रमण कर सदर कचहरी स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गई। सभा के दौरान वक्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह 'मुन्ना ने कहा कि भाजपा ने केंद्र में अपनी सरकार लोगों के वोट की चोरी कर बनाया है। भाजपा सरकार पूरे देश में लोगों का विश्वास खो चुकी है। यह सरकार झूठे वादे करके देश की सत्ता पर काबिज हुई है। भाजपा सरकार की गलत नीति एवं नियत से अब देशवासी अवगत हो चुक...