गंगापार, नवम्बर 26 -- संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को करछना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक रंगराज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए रंगराज सिंह ने कहा कि संविधान का पालन हर भारतीय का मूल कर्तव्य है, लेकिन राजनीति और सत्ता की लालसा में कुछ दल इसकी गरिमा को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता संविधान की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा से खड़ा है और फिरकापरस्त ताकतों को सफल नहीं होने देगा। बैठक का संचालन यूपी कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ. दिनेश कुमार सोनी ने किया। उन्होंने सभी देशवासियों को संविधान दिवस की बधाई देते हुए इसके नियमों और मूल्यों के पालन पर जोर दिया। इस मौके पर शिव विजय सिंह, सुरेश कुमार पटेल, हिन्दुस्तान अली, प्रकाश पांडेय, सूरज कोल, श्याम बाबू, आशीष मिश्र, संतोष...