मुरादाबाद, दिसम्बर 9 -- कांग्रेस के नगर कार्यालय पर कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। मंगलवार को कांग्रेस के नगर कार्यालय पर यूपीए की चेयरपर्सन एवं कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन परंपरागत तरीके से धूमधाम से मनाते हुए नगर कार्यालय पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान नगर अध्यक्ष शमीम चौधरी ने कहा कि हमको यह शपथ लेनी होगी कि कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगे। सभी साथी सोनिया गांधी के सपनों को साकार करने में योगदान होगा। इस दौरान हाजी रईस बल्ले, पूर्व पालिका अध्यक्ष सलमा आगा ,मुस्तकीम अंसारी, याकूब कुरैशी, इदरीश, इंतजार कुरैशी, शरीफ आजाद अंसारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...