बाराबंकी, सितम्बर 17 -- बाराबंकी। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के 75वें जन्म दिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान युवा कांग्रेस अध्यक्ष के सिकन्दर अब्बास रिज़वी ने बुधवार को बेरोजगार नौजवानों के साथ नगर के देवां रोड से छाया चौराहे तक भीख मांगकर विरोध प्रदर्शित किया। इस अवसर पर सिकन्दर अब्बास रिज़वी ने कहा कि देश-प्रदेश की भाजपा सरकार नौजवान, किसान, दलित विरोधी है। वर्तमान भाजपा सरकार में पढ़े लिखे नौजवान सड़क पर बेरोजगारों की तरह नौकरी के लिए भटकने पर मजबूर हैं, जो बहुत ही चिन्ता विषय है। किन्तु इस पर सरकार बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। जिससे पढ़े लिखे बच्चे आत्महत्या या कोई गलत रास्ते जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। सारे देश के किसान प्रलयकारी बाढ़ के चलते अपनी बदनसीबी पर आंसू बहा रहे हैं। भाजपा सरकार में दलित व पिछड़ा ...