भदोही, फरवरी 18 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला कांग्रेस कार्यालय गिरधरपुर में सोमवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि जिलाध्यक्ष डा. राजेंद्र दूबे राजन के नेतृत्व में मनाया गया। कांग्रेसजनों ने पूर्व सीएम के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए बताए पथ पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेंद्र दूबे राजन ने कहा कि भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी का पूरा जीवन समाज के दबे कुचले वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित रहा है। वह ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे जिन्होंने प्रदेश के साथ-साथ देश के वंचित समाज की आवाज सड़क से सदन तक उठाए थे। मुख्यमंत्री रहते हुए गरीब के उत्थान के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाएं जिनके लिए देश आज भी उन्हें याद करता है। उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर लोगों की सेवा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि ह...