चंदौली, अप्रैल 17 -- चंदौली। नेशनल हेराल्ड मामले में सोनियां गांधी और राहुल गांधी के विरुद्ध ईडी की ओर से की गई कार्रवाई एवं चार्जशीट दाखिल करने के विरोध में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी के नेतृत्व में नगर में जुलूस निकालकर आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि राहुल गांधी ने भाजपा को गुजरात में हराने का संकल्प लिया है। उसके बाद गुजरात में पार्टी की सक्रियता को देखकर मोदी और अमित शाह घबरा गए हैं। बौखलाहट में आकर विपक्ष की आवाज को दबा देना चाहते हैं। भाजपा के इशारे पर ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई और चा...