भभुआ, दिसम्बर 6 -- शहर के शहीद भवन में आयोजित किया गया पुण्यतिथि पर कार्यक्रम तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके विचारों को किया गया साझा (पेज चार) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के शहीद भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। अध्यक्षता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राधेश्याम कुशवाहा व संचालन युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सूचित पांडेय ने किया। उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान बुद्ध के निधन को असल महापरिनिर्वाण कहा गया है। यह बौद्ध कैलेंडर के अनुसार सबसे पवित्र दिन होता है। महापरिनिर्वाण दिवस डॉ. भीम राव आंबेडकर की परिवर्तनकारी विरासत के लिए श्रद्धांजलि के रूप में हर साल देश में उनकी पुण्यतिथि का दिन महापरिनिर्वाण दिवस ...