भभुआ, जनवरी 30 -- अंग्रेजों के खिलाफ चलाए गए आंदोलन व किए गए सत्याग्रह पर की चर्चा शहीद भवन में आयोजित कार्यक्रम में बापू के तैलचित्र पर की पुष्पांजलि (पेज चार) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के शहीद भवन में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि कांग्रेस द्वारा मनाई गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील कुशवाहा ने की। कांग्रेसजनों ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि बापू ने सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलकर अंग्रेजों के खिलाफ असहयोग, अवज्ञा, भारत छोड़ो आंदोलन का नेतृत्व किया। उनके द्वारा नमक, नील व दांडी सत्याग्रह चलाया गया। वक्ताओं ने कहा कि दिल्ली में प्रार्थना सभा में जाने के दौरान नाथुराम गोडसे ने गोली मार उनकी हत्या कर दी थी। कार्यक्रम में अधौरा के देउरी गांव निवासी गोरख सिंह ने जिलाध्यक्...