रुद्रपुर, अप्रैल 14 -- रूद्रपुर। महानगर कांग्रेस ने भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सी-पी शर्मा एवं कांग्रेस नेत्री ममता रानी के नेतृत्व में बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ ही मिष्ठान वितरण किया गया। बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने ना सिर्फ देश के संविधान को बनाया बल्कि समरसता के उस भाव को भी आगे बढ़ाया है, जो भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। अंबेडकर ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने देश की अऽंडता एवं एकता के लिए सतत प्रयास किया, उन्होंने ऐसे संविधान का निर्माण किया जिसमें से सभी वर्गों को समानता का भाव मिले। बाबा साहब डॉ-भीमराव अंबेडकर ने सामाजिक समरसता को बढ़ाने और भेदभाव की ऽाई पाटने के लिए देश को सश...