चंदौली, सितम्बर 23 -- धानापुर हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर कस्बा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ब्लॉक अध्यक्ष सिराजुद्दीन भुट्टो के नेतृत्व में जुलूस निकाला। इस दौरान पैदल मार्च करते हुए 'वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा लगाया। वही कांग्रेस कार्यालय से निकला जुलूस बाजार भ्रमण करते हुए शहीद पार्क में पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह 'मुन्ना ने कहा कि भाजपा ने केंद्र में अपनी सरकार लोगों के वोट की चोरी कर बनाया है। भाजपा सरकार पूरे देश में लोगों का विश्वास खो चुकी है, यह सरकार झूठे वादे कर देश की सत्ता पर काबिज हुई है। भाजपा सरकार की गलत नीति एवं नियत से अब देशवासी अवगत हो चुके हैं। भाजपा अपने संवैधानिक तंत्रों के गलत प्रयोग से लोगों को जाति-धर्म के नाम पर लड़ा कर और वोट ...