जौनपुर, नवम्बर 11 -- जौनपुर, संवाददाता। स्वास्थ्य व्यवस्था में बदहाली और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सीएमओ कार्यालय का घेराव किया। जिलाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंचे पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि सरकारी अस्पताल महज शोपीस बनकर रह गए हैं। गरीबों को इलाज नहीं मिल पा रहा है, जबकि सरकार निजी अस्पतालों को बढ़ावा देने में लगी है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि टीबी हॉस्पिटल के उच्चीकरण के नाम पर करोड़ों रुपये भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए हैं। सिरकोनी स्थित ट्रामा सेंटर जो मनमोहन सिंह सरकार में बना था, आज शोपीस बन गया है। यहां चिकित्सक प्रायः अनुपस्थित रहते हैं। ग्रामीण इलाकों के अधिकांश प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों और दवाओं का अभाव है। आरोप लगाते हुए कहा ...