चंदौली, अगस्त 15 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू नगर में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर धर्मशाला रोड स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा से सुभाष पार्क तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान कांग्रेसजन वोट चोर गद्दी छोड़ नारे लगा रहे थे, सुभाष पार्क पहुंचकर कांग्रेसजनों ने चुनाव आयोग द्वारा की गई वोट चोरी का राहुल गांधी की ओर से किये गये खुलासे का वीडियो प्रोजेक्टर पर चलाया गया। जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि आज सत्ता में भ्रष्टाचारी लोग बैठे हैं, जो गद्दी पर बने रहने के लिए तानाशाही और भ्रष्टाचार का सहारा ले रहे हैं,भाजपा सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा की गयी वोट की चोरी पकड़ी गई है। इसके बावजूद भाजपा सरकार ने इस्तीफा नहीं दिया।। शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा की कांग्रेसजन भाजपा के कृत्य को जन-...