पलामू, मई 22 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। शहर के कांग्रेस भवन में बुधवार को श्रद्धांजलि सभा कर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनायी गई। कांग्रेसियों ने स्व. राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके कार्यकाल को याद किया। अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक ने कहा कि राजीव गांधी केवल एक प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि भारत के भविष्य को आधुनिक दिशा देने वाले युगद्रष्टा थे। उन्होंने जिस भारत की कल्पना की, उसमें विज्ञान, तकनीक, शिक्षा और ग्रामीण विकास की नींव रखी गई थी। युवा कांग्रेस नेता प्रशांत किशोर ने कहा कि राजीव गांधी की पुण्यतिथि को भारत में राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। आतंकवाद के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और शांति एवं एकता के प्रति प्रतिबद्धता बढ़ाने के लिए भी उनकी पुण्यत...