रुद्रपुर, अप्रैल 17 -- नानकमत्ता। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी व कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी के चार्जशीट दायर करने से नाराज कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ईडी का पुतला दहन किया। कहा कि केंद्र सरकार हटिलरशाही पर उतरी है। जांच ऐजेंसियों का दुरप्रयोग कर विपक्ष को दबाने में जुटी है। वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस केंद्र व उसकी एजेंसियों के दबाव में नहीं आयेंगे। यहां विधायक गोपाल सिंह राणा, सतपाल सिंह, चंचल सिंह, नरेंद्र सिंह पिंटू, जैलसिंह, सतनाम सिंह जिंदर सिंह, गुरनाम सिंह, कुलदीप सिंह बलविंदर सिंह कमलजीत सिंह शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...