नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- - बदली जा सकती है कुछ मौजूदा विधायकों की सीट नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन में जुटी कांग्रेस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। वर्ष 2020 चुनाव से सबक लेते हुए पार्टी इस बार ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने के लिए बेहतर उम्मीदवार मैदान में उतारना चाहती है। इसलिए उम्मीदवारों को लेकर पार्टी जिला कांग्रेस के साथ सर्वे रिपोर्ट और पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट को भी आधार बनाएगी। उम्मीदवारों के चयन को लेकर रविवार को स्क्रीनिंग कमेटी की मैराथन बैठक हुई। करीब सात घंटे तक चली इस बैठक में सीटवार विस्तार से चर्चा हुई। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि मौजूदा 19 विधायकों सहित पार्टी करीब 40 सीट पर उम्मीदवार तय करने के नजदीक पहुंच गई है। पार्टी वर्ष 2020 के चुनाव में अपने हिस्से में आई सभी 70 सीट पर ...