रुद्रपुर, जून 23 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पंचायत चुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए कांग्रेस ने सोमवार को बैठक की। इसमें जिला पंचायत सीट खानपुर, वार्ड-22 के लिए दो लोगों ने जिला नेतृत्व के सामने अपनी दावेदारी पेश की। पंचायत चुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए कांग्रेस ने रुद्रपुर स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में बैठक की। जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला पंचायत सीट खानपुर, वार्ड-22 से दो लोगों ने टिकट के लिए अपना-अपना दावा पेश किया। महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने बताया कि पार्टी के भीतर टिकट के लिए दावेदारी करने का अधिकार सभी कार्यकर्ताओं को है, लेकिन एक नाम पर मुहर लगने के बाद सभी को उसके पीछे लामबंद होना चाहिए। सभी को मिलकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ना है। बताया कि मंगलवार को दिनेशपुर में भी प्रत्याशी चयन के लि...