पटना, नवम्बर 25 -- कांग्रेस से निष्कासित नेताओं ने मंगलवार को बैठक कर अनुशासन समिति की कार्रवाई को ही अवैध करार दिया और कहा कि अपनी गलती छुपाने के लिए निष्कासन की साजिश रची गई। मंगलवार को इन नेताओं ने बैठक कर गड़बड़ी के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का संकल्प दोहराया। एसकेपुरी में निष्कासित नेता आदित्य पासवान के निवास पर आयोजित बैठक के बाद मीडिया को जारी बयान में नेताओं ने आरोप लगाया कि अवैध अनुशासन कमेटी के जरिए फर्जी निष्कासन किया गया है। बिना एआईसीसी की सहमति के अनुशासन समिति बनाई गई। समिति में मात्र तीन सदस्य हैं, जबकि कम से कम पांच सदस्य होने चाहिए। नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी एवं अन्य जिम्मेदार लोगों ने अपनी गलती छुपाने के लिए यह साजिश रची है, जबकि टिकट वितरण में गड़बड़ी पर कई वरीय नेताओं ने भी सवाल उठाए हैं। बैठक में रा...