मुरादाबाद, अगस्त 7 -- कांग्रेसी नेता होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर सक्रिय हैं। गुरुवार को जिला कांग्रेस की मासिक बैठक में कार्यकर्ताओं ने पंचायत के साथ विस चुनावों में गठबंधन से परहेज रखने पर जोर दिया। उन्होंने बाहरी नेताओं से दूरी बनाए रखने की राय दी। इस दौरान बैठकों से लगातार निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाए जाने पर नेताओं ने रजामंदी जताई। जिला कांग्रेस की मासिक बैठक चक्कर की मिलक कांग्रेस महासचिव अशरफ अली घोसी के आवास पर हुई। पार्टी दफ्तर क्षतिग्रस्त होने से मासिक बैठक कार्यकर्ता के आवास पर हुई। बैठक में पंचायत के साथ विस चुनाव भी गठबंधन के साथ न लड़ने की राय रखी। जिलाध्यक्ष विनोद गुंबर ने कहा कि जिला पंचायत में सभी वार्डों व सीटों पर प्रत्याशी के चयन का काम तेज है। मुरादाबाद विस देहात के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बाहरी चेहरे पर वि...