आंवला, अप्रैल 28 -- CM Yogi's election campaign: सीएम योगी आदित्‍यनाथ लोकसभा चुनाव 2024 में तीसरे चरण की सीटों पर चुनाव प्रचार में जुटे हैं। रविवार को उन्‍होंने आंवला में एक जनसभा को सम्‍बोधित करते हुए जनता से आह्वान किया कि वे सपा, कांग्रेस और बसपा के नेताओं से 10 यक्ष प्रश्‍न पूछे। उन्‍होंने कहा कि यही वह क्षेत्र है जहां अज्ञातवास के दौरान पांच पांडवों से यक्ष ने प्रश्‍न किए थे और उन प्रश्‍नों का उत्‍तर धर्मराज युद्ध‍िष्ठिर ने दिया था। सीएम योगी ने कहा कि वे 100 प्रश्‍न थे लेकिन मैं केवल 10 प्रश्‍न बता रहा हूं। आप सपा, कांग्रेस और बसपा के प्रत्‍याशियों  से प्रश्‍न पूछिए। पूछिए किए कांग्रेस को देश में करीब 60 से 65 वर्षों तक शासन करने का अवसर मिला। सपा और बसपा को यूपी में तीन-तीन, चार-चार बार सत्‍ता में आने का मौका मिला लेकिन इन्‍होंने द...