हाथरस, सितम्बर 21 -- हाथरस। गौशाला रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदस्य विधान परिषद चौधरी ऋषिपाल सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चौधरी ऋषिपाल सिंह ने कहा कि देश में कांग्रेस सपा जैसे दल देश का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं और लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं उनका प्रयास देश में नेपाल जैसा बवाल करने का है । उन्होंने कहा कि आप जैसे प्रबुद्ध लोग चर्चाओं के माध्यम से देश में हो रहे विकास कार्य एवं देश में उठाए गए सुरक्षा के विशेष कदमों को जन जन तक पहुंचने में मदद करें प्रबुद्ध लोगों...