अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़। कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को समाज सुधारक और वंचितों की प्रखर आवाज महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि मनाई। कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक बंसल के कार्यालय अयोध्या कुटी मैरिस रोड पर हुए कार्यक्रम में विवेक बंसल ने महात्मा ज्योतिबाराव फुले के चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धापूर्वक नमन किया। विवेक बंसल ने कहा कि ज्योतिबाराव फुले ने देश में एक समाजसुधारक के रूप में काफ़ी बड़ा योगदान दिया। उन्होंने अपने समाज के उत्थान के लिये कठोर परिश्रम किया। जिसके किये सामाज उन्हें सदैव सम्मान एवं श्रद्धा के साथ याद करेगा। महात्मा ज्योतिबा फुले ने महिला सशक्तिकरण, शिक्षा-क्रांति, सामाजिक न्याय, बदलाव एवं वंचित तबकों के अधिकार का रास्ता तैयार किया। इस मौके पर नवेद खान, सलाउद्दीन वसी, सरदार दलजीत सिंह, आलोक गौड़, पा...