धनबाद, जनवरी 11 -- सिंदरी, प्रतिनिधि सिंदरी निवासी धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री दिलीप मिश्रा ने नई दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलाइका अर्जुन खड़गे से मिलकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही एफसीआई प्रबंधन द्वारा सिंदरी के डोमगढ़ क्षेत्र के आवासों में रहने वालों को खाली करने के फरमान से अवगत कराया। पत्र में कहा गया है कि पिछले छह दशक से डोमगढ़ के लोग पीढ़ी दर पीढ़ी रहते आ रहे हैं। डोमगढ़वासी अपना आशियाना बचाने के लिए पिछले दो हफ्तों से अनिश्चितकालीन धरना में बैठे हैं। दिलीप मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आश्वस्त किया है कि डोमगढ़ के अस्तित्व को बचाने के लिए पहल करने का प्रयास करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...