चमोली, अगस्त 14 -- थराली में ब्लाक प्रमुख का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। सुबह 11:00 से मतदान हुआ 3:00 बजे से मतगड़ना हुई जिसमें कुलसारी वार्ड के क्षेत्र पंचायत सदस्य कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पुरोहित को 15 मत ओर भाजपा प्रत्याशी भानु प्रकाश फर्शवाण को 07 मत पडे। इस प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पुरोहित ने अपने प्रतिद्वन्द्वी भाजपा के भानु प्रकाश फर्शवाण 8 मतों से पराजित कर ब्लाक प्रमुख पद पर जीत हासिल की। ज्येष्ठ उप प्रमुख पद पर नवनीत सिंह तथा कनिष्क उप प्रमुख पर राजेश चौहान पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे। वहीं नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख प्रवीण पुरोहित ने अपने समर्थको के साथ थराली कुलसारी, तलवाडी, चेपड़ो, लोल्टी,ग्वालदम में विजय जुलूस निकालकर मिष्ठान वितरण किया। इस मौके पूर्व विधायक डॉ जीतराम, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विनोद रा...