हरिद्वार, अगस्त 14 -- श्यामपुर संवाददाता। श्यामपुर पुलिस ने सरकारी शराब ठेके के बाहर से ट्रैक्टर-ट्रॉली के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो ट्रैक्टर, दो ट्रॉली और एक बाइक बरामद हुई है। एक आरोपी अभी फरार है। कांगड़ी निवासी शिव कुमार चौहान का ट्रैक्टर मय ट्रॉली छह अगस्त की रात चोरी हो गया था। घटना के थाने में 12 अगस्त को मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर को सौंपी गई। पुलिस टीम ने 13 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने चोरी की वारदात स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर टांटवाला नहर पटरी के पास रसियाबड़ के जंगल से चोरी किए गए ट्रैक्टर-ट्रॉली तथा वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...