हरिद्वार, जुलाई 3 -- एचआरडीए ने कांगड़ी, आर्यनगर और सजनपुर पीली सहित पुरानी हरिद्वारी सड़क पर हाईमास्ट और हेरिटेज लाइटें लगाई गई हैं। करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से की गई इस पहल से मुख्य सड़कों पर रात में आवागमन आसान हुआ है और जंगली जानवरों के खतरे से भी राहत मिली है। कांगड़ी से सजनपुर पीली तक पुरानी हरिद्वारी सड़क के दोनों ओर करीब 15 से 20 मीटर के अंतराल पर लाइटें लगाई गई हैं। मगर श्यामपुर में पीठ बाजार से आगे पुल के पार बहुजन और अल्पसंख्यक आबादी वाले बड़े इलाके को इस व्यवस्था से वंचित रखा गया है। मुख्य चौक तक आने वाली सड़क पर एक भी लाइट न लगाना क्षेत्रीय भेदभाव की आशंका को जन्म दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...