कुल्लू, नवम्बर 24 -- दुबई एयर शो के दौरान तेजस विमान क्रैश में जान गंवाने वाले 34 वर्षीय विंग कमांडर नमांश स्याल का रविवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। नमांश स्याल नगरोटा बगवां तहसील में आने वाले पटियालकर गांव के रहने वाले थे। विंग कमांडर के चचेरे भाई ने स्याल के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। इस दौरान परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों, अधिकारियों और सैकड़ों स्थानीय लोगों ने एयरफोर्स ऑफिसर को इमोशनल विदाई दी। भारतीय वायुसेना के अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, नेता और स्थानीय निवासी भी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। इससे पहले, विंग कमांडर स्याल का पार्थिव शरीर दुबई से इंडियन एयरफोर्स के C130 एयरक्राफ्ट में लाया गया और कोयंबटूर के सुलूर एयरबेस पर पूरे मिलिट्री सम्मान के साथ उनका स्वागत किया ...