हरिद्वार, दिसम्बर 14 -- संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान कोतवाली नगर पुलिस ने कांगड़ा पुल के पास एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान आदित्य शर्मा पुत्र पंकज शर्मा निवासी जोगियामंडी हरिद्वार के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उससे 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने तमंचा शौकिया तौर पर रखने के साथ लोगों को डराने की बात कही। पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम शामिल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...