हरिद्वार, अगस्त 7 -- अगले अर्द्धकुंभ मेले से पहले हरकी पैड़ी के पास कांगड़ा घाट और जाह्नवी मार्केट का विस्तारीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही रामप्रसाद गली का सुधारीकरण भी होगा। प्रशासन ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है और संयुक्त कमेटी का भी गठन कर दिया। इसके साथ ही बस अड्डे को शिफ्टिंग के लिए कमेटी का गठन कर दिया है, जो अड्डे के लिए जमीन की तलाश करेगी। गुरुवार को कुंभ मेलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में अर्द्धकुंभ मेले के सफल संचालन एवं आने वाले श्रद्धालुओं के भीड़ प्रबंधन के लिए सीसीआर भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित तथा एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल समेत कई विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...