रांची, सितम्बर 2 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड सरकार ने सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए झारखंड राज्य सड़क सुरक्षा कोष (संशोधन) नियमावली, 2025 को स्वीकृति दे दी है। यह महत्वपूर्ण कदम हाल ही में कांके में हुई एक दुखद सड़क दुर्घटना के बाद उठाया गया है, जिसमें बच्ची व उसकी मां की हादसे में मौत हो गई थी। मंत्री दीपक बिरूआ ने मंगलवार को नियमावली कैबिनेट से पास होने के बाद कहा कि घटना ने उनको झकझोर कर रख दिया था और इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बात कर उन्होंने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कठोर कदम उठाने का संकल्प लिया था। परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने फैसले की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कांके में हुई दुर्घटना से मन गहराई तक व्यथित हुआ है और इस अपूरणीय क्षति ने सड़क सुर...