रांची, जनवरी 29 -- रांची, वरीय संवाददाता। गुरुवार से लेकर चार फरवरी तक कांके समेत आसपास के इलाकों में सात घंटे तक बाधित बिजली आपूर्ति होगी। क्योंकि, इस अवधि में 220 केवी, 132 केवी, 33 केवी ग्रिड सब स्टेशन, बुढ़मू से निकलने वाली 220 केवी द्विपथ बुढ़मू-कटिया लाइन का कार्य होगा। इसके कारण बुढ़मू और कांके सब स्टेशन से निकलने वाली 33 केवी सभी फीडरों में 10-15 मेगावाट तक आंशिक बिजली आपूर्ति होगी। इसके अलावा पतरातू क्षेत्र में पड़ने वाले 11 केवी कटिया व एग्रीकल्चर फीडर 30 जनवरी से चार फरवरी तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। प्रभावित क्षेत्र : कांके, पतरातू, बोड़िया, बुढ़मू, पिठोरिया सहित बड़ा ग्रामीण क्षेत्र प्रभावित रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...