रांची, मई 5 -- रांची, संवाददाता। परिभ्रमण अभियान के दौरान कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश बैठा ने सोमवार को अपने क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों का भ्रमण किया। वह प्रेमचंद इंटर कॉलेज व हाई स्कूल पहुंचे और उसका जायजा लिया। कॉलेज के सचिव संजय कुमार व कॉलेज के प्राचार्य उमेश यादव ने उनक स्वागत भी किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कॉलेज स्तर पर अभियान के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में भी जागरुकता अभियान चलाने की अपील की। साथ ही कॉलेज के विकास में मदद करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर हरिमणी सुवेदी, उपेंद्र कुमार, गंगाराम करमाली आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...