रांची, मई 16 -- रांची, वरीय संवाददाता। गोंदा थाना पुलिस ने नशीले पद्धार्थ का धंधा करने वाले संगठित गिरोह के गुंजन सिंह, दुर्गा सिंह, अमरजीत यादव, रंजन बैठा और सागर कुमार को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने 88.63 ग्राम ब्राउन शुगर, कार, मोबाइल और 96 सौ रुपये बरामद किए हैं। सभी को कांके रोड के कोंगे-जयपुर मार्ग से पकड़ा गया। सभी आरोपी शहर के विभिन्न इलाकों में युवा, छात्र और अन्य के बीच ब्राउन शुगर की बिक्री किया करते थे। पूछताछ में सभी ने बताया कि वे गढ़वा के तड़ीपार राजा उर्फ चिंटू से मादक पद्धार्थ लाकर रांची में बिक्री करते थे। सभी कांके और गोंदा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। नशीले पद्धार्थ के तीन धंधेबाज दुर्गा सिंह, गुंजन सिंह और अमरजीत यादव के विरूद्ध गोंदा, पिठौरिया और कोतवाली थाना में पूर्व से कई मामले दर्ज हैं। गुप्त सूचना प...