रांची, दिसम्बर 28 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। कांके रोड में नगर निगम ने अनाधिकृत निर्माण और बिना अनुमति भवनों में व्यावसायिक गतिविधियां चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। रविवार को जांच के दौरान ऐसे तीन भवन मालिकों को नोटिस देकर जरूरी दस्तावेज निगम में जमा करने के निर्देश दिए। ऐसा नहीं करने पर भवनों को सील करने की चेतावनी दी गई। टीम ने वार्ड संख्या एक के जवाहरनगर स्थित मिशन गली में अनाधिकृत निर्माण, बिना वैधानिक दस्तावेज के कारोबार करने की जांच की। शुरुआती जांच में तीन भवनों के भौतिक निरीक्षण में पाया गया कि जहां इनोवेटिव रिटेल कन्सेप्ट द्वारा कारोबार किया जा रहा है, उसका स्वीकृत भवन प्लान उपलब्ध नहीं कराया गया। दूसरे मकान में हीरामणि देवी ने सार्वजनिक मार्ग पर निर्माण करा रखा है। इस मकान का भी वैध नक्शा व जरूरी दस्तावेज पेश नहीं किए गए। त...