रांची, सितम्बर 28 -- रांची। कांके रोड स्थित जगतपुरम पूजा पंडाल का उद्घाटन महासप्तमी तिथि सोमवार को होगा। यहां इस बार भी धूमधाम से भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है। पूजा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। यहां सप्तमी से लेकर महादशमी तक कई अनुष्ठान होंगे। पंडित सुशील चौबे ने बताया कि नवरात्रि की तिथियों का उल्लेख, माता रानी का आगमन, प्रस्थान, इसका फलाफल, कलश स्थापन, महाष्टमी व्रत, नवमी का हवन कन्या पूजन विजयादशमी का उत्सव का विवरण पंडाल में जारी कर दिया गया है। श्रद्धालु इस सारिणी के अनुसार नवरात्र का अनुष्ठान करेंगे। यहां विजया दशमी का उत्सव प्रदोषकाल में होने के कारण संध्या समय में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...