रांची, मई 11 -- रांची, वरीय संवाददाता। गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड वसंत विहार लेन में रविवार को दिन में दो उचक्कों ने पैदल जा रही महिला के गले से सोने की चेन छिन ली और भाग निकलने में कामयाब हो गए। जिस समय चेन की छिनतई की गई, जब महिला समीप के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से वापस अपने आवास लौट रही थी। घटना दोपहर 12.40 बजे की है। इसी बीच बाइक से आए दो उचक्कों में से एक ने झपट्टा मारकर उनकी गले में पड़ी चेन उड़ा ली और भाग गए। महिला द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हुए। उनमें से कुछ लोगों ने उचक्कों का पीछा भी किया पर वे पकड़ में नहीं आ सके। इस संबंध में भुक्तभोगी महिला की लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...