रांची, नवम्बर 28 -- कांके, प्रतिनिधि। पतरातू रिंग रोड ओवरब्रिज के सामने, लॉ कॉलेज के सामने नगड़ी के सुकुरहुट्टू में राधे मिष्ठान नामक दुकान का उद्घाटन किया गया। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और सांसद संजय सेठ ने इसका शुभारंभ किया। दुकान के संचालक प्रकाश साहू ने बताया कि यहां ग्राहकों को सभी प्रकार के बेकरी उत्पाद, मिठाई, ड्राई फ्रूट्स और स्नैक्स उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें यहीं पर तैयार किया जाएगा। मौके पर कांके उप प्रमुख अजय बैठा, जिला परिषद सदस्य कांके सुषमा देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभात भूषण, लकी कुमार और राजकुमार महतो के साथ-साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...