रांची, दिसम्बर 21 -- कांके, प्रतिनिधि। पिठोरिया थाना क्षेत्र के चुट्टू-चंदवे रोड पर ओयना मोड़ के पास हाईवा की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई। घटना शनिवार की रात साढ़े 10 बजे की है। मृतक 42 वर्षीय अब्दुल रशीद अंसारी चंदवे गांव का निवासी था। बताया जाता है कि रशीद काम से अपने घर लौट रहा था और रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। रशीद के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चुट्टू-चंदवे रोड को रविवार की सुबह छह बजे से नौ बजे तक जाम कर मुआवजे और चालक पर कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर पिठोरिया थाना पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। मौके पर मुखिया गुरुचरण मुंडा, झामुमो नेता जावेद अख्तर अंसारी, शेख आबिद, कुलदीप ठाकुर आदि लोगों ने ग्रामीणों को समझाकर वाहन मालिक रवीन्द्र कुमार उर्फ पप्...