रांची, अप्रैल 20 -- कांके, प्रतिनिधि। पिठोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बालू मंदिर के पास पिठोरिया-चंदवे रोड पर हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो सगी बहनों की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे युवक ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना रविवार की शाम लगभग बजे की है। जानकारी के अनुसार, पिठोरिया थाना क्षेत्र के ओयना निवासी 22 वर्षीय अशफाक अंसारी ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम जाड़ी स्थित अपनी बुआ की बेटी (आफरीन परवीन और आफिया परवीन दोनों नाबालिग) के साथ बाइक से ओयना अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में चंदवे की ओर से आ रहे हाईवा (जेएच 10बीटी-6082) ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों भाई-बहन की मौत हो गई। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया जिससे सड़क के दोनों ओर एक किमी तक वाहनों की...