रांची, दिसम्बर 14 -- कांके, प्रतिनिधि। प्रखंड की कोकदोरा पंचायत के ओखड़गड़ा गांव में हरगड़ी मसना (धार्मिक स्थल) तक जाने के लिए सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य हिना परवीन और कांग्रेस नेता जमील अख्तर ने इस समस्या का हल निकाला। हिना परवीन और जमील अख्तर के प्रयासों से ग्रामीणों के साथ बैठक की गई और धार्मिक स्थल तक सड़क बनाने के लिए ग्रामीणों ने अपनी जमीन दान करने पर सहमति जताई। इसके बाद, जिला परिषद सदस्य हिना परवीन और कांग्रेस नेता जमील अख्तर के निजी कोष से लगभग 150 मीटर कच्ची सड़क का निर्माण कराया। रविवार को ओखड़गड़ा के ग्रामीणों के आमंत्रण पर कांग्रेस नेता जमील अख्तर ने फीता काटकर सड़क का उद्घाटन किया। जमील अख्तर ने ग्रामीणों के इस काम की सराहना करते हुए कहा कि धार्मिक स्थल तक जान...